छत्तीसगढ़

बीज उत्पादन कार्यक्रम में पंजीयन 15 सितम्बर तक

बलौदाबाजार,10 सितम्बर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा प्रत्येक वर्ष खरीफ मौसम में कृषकों को बीज उत्पादन कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्रदान कर अन्य किसानों की तुलना में प्रति एकड़ अधिक लाभ कमाने का मौका दे रहा है। शासन स्तर पर उत्पादन अनुदान बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है जिसे अंतिम रूप मिलने पर लाभ और अधिक होगा। इसके लिए किसानों को 15 सितम्बर 2025 तक बीज उत्पादन कार्यक्रम में पंजीयन कराना होगा।

जिले के किसानों को किस्मों का प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के लिए बीज निगम बीज उत्पादन कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं। जिन किसानों के पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक भूमि है वे छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था में बहुत ही कम शुल्क देकर अपना पंजीयन करा सकते है।बीज उत्पादन प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला वर्ग के कृषकों का निःशुल्क पंजीयन करवा सकता है। प्रत्येक कृषकों द्वारा न्यूनतम 1 हेक्टेयर रकबा का पंजीयन कराना अनिवार्य है। फसल कटने पर बीज प्रक्रिया केंद्र में देने पर:एक सप्ताह में बीज की अग्रिम राशि का भुगतान कर दी जाती है, जो कुल बीज की कीमत का लगभग 60 प्रतिशत राशि है शेष 40 प्रतिशत राशि बीज परीक्षण परिणाम प्राप्त होने पर प्रदाय की जाती है।
पिछले खरीफ वर्ष में जिन किसानों ने बीज निगम में बीज उत्पादन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था उन्हें शासन द्वारा निर्धारित धान की खरीदी दर 3100 प्रति क्विंटल की तुलना में मोटे किस्म की 743 रुपये प्रति क्विंटल अधिक मिले।

बीज उत्पादन कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी हेतु छेरकापुर(पलारी) बीज प्रबंधक चितरंजन पटेल मोबाईल नंबर 8959416196, सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी अंकिता जैन, मोबाईल नंबर 7000727301 अथवा क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *