बलौदाबाजार, 16 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण दीपक सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री सोनी ने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों क़ो साक्षरता बढ़ाने जरुरी सहयोग एवं समन्वय करने के निर्देश दिये। जिले में पहली बार विभिन्न विकासखण्डों के कक्षा 10वीं के 137 एवं 12वीं के 130 छात्र-छात्राओं ने 10 असाक्षरों को साक्षर कर मार्च 2025 की साक्षरता की महापरीक्षा में सम्मिलित कर उत्तीर्ण कराया और अपने मुख्य परीक्षा में बोनस अंक के 10 अतिरिक्त अंक अर्जित किये।
बैठक में जनपद सीईओ पंचायत को सचिव एवं रोजगार सहायक का सहयोग देने, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एन.एस.एस. तथा एन.सी.सी. के विद्यार्थियों से सर्वे कार्य में सहयोग एवं स्वयंसेवी शिक्षक की भूमिका निभाने का आव्हान किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वे कार्य में सहयोग एवं स्वयंसेवी शिक्षक की भूमिका निभाने हेतु निर्देश जारी करने को कहा गया है। इसीतरह स्वास्थ्य विभाग, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), आदिम जाति विकास विभाग ,समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग,कृषि, पशु पालन,खेल विभाग कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिक एण्ड सूचना प्रौद्योगिकी विभाग क़ो अवश्क निर्देश दिये गए।
जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण आर. सोमेश्वर राव ने बताया कि इस वर्ष राज्य से जिला को 26250 शिक्षार्थियों तथा 2625 स्वयंसेवी षिक्षकों का सर्वे करने एवं उसका उल्लास एप में प्रविष्टि करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 5 घटकों का समावेष किया गया है। इसमें बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौषल जैसे वित्तीय, कानूनी, डिजिटल, पर्यावरण, मतदान साक्षरता, व्यावसायिक कौषल विकास, बुनियादी षिक्षा तथा सतत् शिक्षा शामिल है। जिला का पुरूष साक्षरता दर 84.40 प्रतिशत एवं महिला साक्षरता दर 64.94 प्रतिशत है तथा जिला का साक्षरता दर 74.67 प्रतिशत है।
वर्ष 2025-26 के लिए प्राप्त लक्ष्य 26250 शिक्षर्थियों का सर्वे कर उल्लास एप में प्रविष्टि की जायेगी तथा वे मार्च 2026 के साक्षरता के महापरीक्षा में सम्मिलित होंगे। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को ग्राम/वार्ड प्रभारी बनाया गया है तथा उनके मार्गदर्षन में उस संस्था के समस्त षिक्षक सर्वे कार्य व उल्लास एप में प्रविष्टि का कार्य 31 जुलाई 2025 तक सम्पन्न करेंगे। सभी विभाग ग्राम/वार्ड के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को सहयोग प्रदान करने के लिए अपने अमले को निर्देशित करेंगे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।