अम्बिकापुर, 26 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एनआईसी द्वारा विकसित आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली का प्रशिक्षण एवं ऑन बोर्डिंग कराया गया। शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इस नई प्रणाली को आगामी माह से जिले में लागू किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट एवं राजस्व विभाग में यह प्रणाली पहले से लागू की जा चुकी है। शेष कार्यालयों एवं विभागों के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री जियाउर रहमान ने प्रशिक्षण देकर ऑन बोर्डिंग की प्रक्रिया पूरी कराई। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया, तकनीकी पहलुओं एवं प्रणाली के लाभों की विस्तार से जानकारी दी गई। सभी विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ प्रशिक्षण में शामिल हुए, ताकि आगामी माह से इस प्रणाली का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री रामसिंह ठाकुर, कलेक्ट्रेट प्रभारी अधीक्षक श्री प्रमोद सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित