अम्बिकापुर, 26 अगस्त 2025/sns/- कृषकों की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर, जिला स्तरीय संयुक्त टीम (कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग) द्वारा खरसिया रोड स्थित मेसर्स शंकर ट्रेडिंग कंपनी के परिसर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान परिसर में “यूरिया नहीं है“ की सूचना चस्पा की गई थी जबकि भौतिक रूप से परिसर में 37 बोरी यूरिया का भंडारण उपलब्ध पाया गया। प्रदर्शित सूचना और वास्तविक भंडारण के मध्य अंतर पाए जाने के कारण, नियमानुसार कार्यवाही करते हुए संबंधित फर्म को नोटिस जारी किया गया तथा उक्त यूरिया के विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए उसे सील कर कंपनी के प्रोपराइटर श्री अभिषेक अग्रवाल को अभीरक्षा हेतु सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्रवाई के दौरान श्री पी. एस. दीवान, उप संचालक कृषि,श्री अम्ब्रोस टोप्पो, अनुविभागीय कृषि अधिकारी,श्री अभिषेक झा, सहायक संचालक कृषि,श्री उमेश्वर सिंह बाज तहसीलदार,श्री जे. आलम, उर्वरक निरीक्षक उपस्थित थे।जिला प्रशासन कृषकों को गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है, तथा इस प्रकार की अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।