अम्बिकापुर, 04 सितम्बर 2025/sns/- आगामी ईद-ए-मिलाद, गणेश चतुर्थी, दशहरा (विजयादशमी), दीपावली एवं छठ पूजा जैसे प्रमुख त्यौहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभा कक्ष में 2 सितंबर को आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान विभिन्न समाजों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव और मांगें रखीं। ईद-ए-मिलाद के अवसर पर जुलूस निकालने, बच्चों एवं समाजसेवियों का सम्मान करने, मार्गों की मरम्मत कराने तथा पर्व के दिन पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग की गई। गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्याप्त रोशनी, पुलिस बल एवं गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के सुझाव दिए गए। साथ ही डी.जे. पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
दशहरा पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित होगा। पारंपरिक शैला नृत्य, आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा और डी.जे. पर रोक रहेगी। समिति ने सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई, पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी आयोजनों के लिए पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगा। पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, चौक-चौराहों पर निगरानी एवं लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग केवल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही निर्धारित सीमा (45 से 70 डीबी) में अनुमति प्राप्त कर किया जा सकेगा। बिना अनुमति, लिमिटर के अथवा नियम विरुद्ध ध्वनि यंत्रों का उपयोग होने पर तत्काल जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। अश्लील एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले गीतों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में नगर निगम को साफ-सफाई, बिजली और पेयजल व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग को मार्ग मरम्मत, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग को आपातकालीन चिकित्सा दल और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सभी सदस्यों और नागरिकों को आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए आपसी सहयोग और समन्वय से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की।