छत्तीसगढ़

चक्रधर समारोह 2025 सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन


रायगढ़, 03 सितम्बर 2025/sns/- अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 के सातवें दिन का शुभारंभ राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने महाराजा चक्रधर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागी कलाकारों को शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही समारोह मंच पर साहित्य जगत का भी अद्भुत संगम देखने को मिला। राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने इस अवसर पर शिक्षिका एवं कवयित्री श्रीमती लिशा पटेल द्वारा रचित ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में छंदबद्ध और छंदमुक्त कविताओं, गीत, गजल, मुक्तक, नवगीत, लेख, आलेख, बाल कविताओं और कहानियों का संकलन है। बता दे कि श्रीमती पटेल साहित्य, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष अभिरुचि रखती हैं। उनकी रचनाओं को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 50 से अधिक पुस्तकों और अनेक राष्ट्रीय पत्रिकाओं में उनकी रचनाएं प्रकाशित भी हो चुकी है। शिक्षा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *