छत्तीसगढ़

रजत जयंती वर्ष 2025 40वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा सियान सदन में वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनर्स का स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित

मुंगेली, 26 अगस्त 2025/sns/- रजत जयंती वर्ष 2025 अंतर्गत कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय अंधत्व एव अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सियान सदन रामगढ़ में वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनर्स का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 36 वरिष्ठजनों का शुगर जाँच किया गया। इसके साथ ही 08 वरिष्ठ नागरिकों को चश्मा वितरण और 15 को वय वंदना कार्ड प्रदान किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शीला साहा ने बताया की आंखें मृत्यु के बाद भी किसी के काम आ सकती हैं। मनुष्य के शरीर मे केवल एक ही ऐसा अंग है, जो मृत्यु के बाद भी काम आता है। नेत्रदान मृत्यु के बाद किया जाता है। नेत्र चिकत्सक डॉ. देवेश खाण्डे ने बताया कि नेत्रदान के लिए जरूरी नहीं के दानकर्ता अपने जीते जी घोषणा पत्र भरा हो। नेत्रदान कोई भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सकगण और वरिष्ठ नागरिक श्री धनेश सोलंकी, श्री प्रमोद पाठक, श्री नीलकंठ तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *