छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत जिलेभर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल मेला का आयोजन


अम्बिकापुर, 21 अगस्त 2025/
sns/- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में बाल मेला (चित्रकला) का आयोजन किया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत नन्हें-मुन्नों ने अपनी कल्पनाशक्ति और रंगों के माध्यम से चित्रों में विविध विषयों को उकेरा। चित्रकला के माध्यम से बच्चों ने रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा का जौहर दिखाया।

बच्चों का उत्साह और अभिभावकों की भागीदारी
इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी विशेष उपस्थिति रही। माता-पिता ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाते देख गर्व महसूस किया।

मनोविज्ञान और व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों के मनोवैज्ञानिक और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा मिलता है। प्रतियोगिता से बच्चों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि उनमें टीम भावना, प्रतिस्पर्धात्मक सोच और नई कल्पनाशक्ति का भी विकास होता है।

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में सक्रिय भागीदारी
राज्य स्थापना के 25 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित करने हेतु पूरे जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आयोजित यह बाल मेला बच्चों के लिए एक आनंदमय अवसर बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *