छत्तीसगढ़

ई-मार्केटप्लस एवं डिजिटल मार्केटिंग के संबंध में कार्यशाला 21 अगस्त को

मुंगेली, 21 अगस्त 2025/sns/- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों को बाजार विस्तार एवं डिजिटल मार्केटिंग से जोड़ने के उद्देश्य से जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, द्वारा ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग द्वारा बाजार विकास विषय पर एक दिवसीय जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 21 अगस्त को प्रातः 10 बजे से होटल पुनीत, पड़ाव चौक में आयोजित होगी।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि कार्यशाला में एमएसएमई महिला उद्यमियों, स्वसहायता समूह के सदस्यों एवं पारम्परिक कारीगरों को ई-कामर्स प्लेटफार्म के माध्यम से अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने, विपणन सहयोग प्राप्त करने तथा नेटवर्किंग के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह कार्यशाला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, महिला उद्यमी, स्व सहायता समूह, हस्तशिल्प, हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण एवं वनोपज आधारित उद्यम और स्थानीय उत्पादक व ऑनलाइन बिक्री में रुचि रखने वाले कारोबारियों के लिए उपयोगी साबित होगी। कार्यशाला पूर्णतः निःशुल्क होगी और इसमें शामिल होकर उद्यमियों को डिजिटल युग की नवीनतम तकनीकों से अपने व्यवसाय को मजबूत बनाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने जिले के इच्छुक उद्यमियों व लाभार्थियों से कार्यशाला में सम्मिलित होकर लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *