छत्तीसगढ़

नारद जयंती पर सुकमा जिले के वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान

सुकमा, 20 अगस्त 2025/sns/- शबरी माता जनकल्याण सेवा समिति सुकमा द्वारा नारद जयंती के अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रविवार को सुकमा प्रेस क्लब में हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रायपुर से वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री अरविंद मिश्रा तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सुखसागर वारे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मॉं दंतेश्वरी, भारत माता एवं महर्षि नारद के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद अतिथियों का तिलक व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्य वक्ता श्री अरविंद मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है, इसमें जिम्मेदारी और निष्पक्षता सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता में पत्रकारिता का योगदान ऐतिहासिक रहा है। मिश्रा ने पंचपरिवर्तन की दिशा में कार्य करने पर बल दिया जिसमें स्वदेशी, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य, परिवार प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में मीडिया की अग्रणी भूमिका है। साथ ही उन्होंने संदेश दिया कि उपहार स्वरूप पौधे देने की परंपरा को अपनाना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति प्रेम और संवेदनशीलता बढ़े।
इस अवसर पर देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार श्री के.सी. जैन, स्व. नेमीचंद जैन (तोंगपाल), श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र पीसा, विकासखंड सुकमा अध्यक्ष श्री रंजीत बारठ, विकासखंड कोंटा अध्यक्ष श्री बी.एम. राव, विकासखंड छिंदगढ़ अध्यक्ष श्री संजय सिंह भदौरिया, अध्यक्ष दोरनापाल श्री नीरज सिंह भदौरिया सहित श्री फतेह बहादुर सिंह (दोरनापाल), श्री सूर्यपाल सिंह (सुकमा) एवं श्री के. हरि सिंह (कोंटा) को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शबरी माता जनकल्याण सेवा समिति द्वारा किया गया तथा समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *