राजनांदगांव, 18 अगस्त 2025/sns/- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कलेक्टोरेट स्थित जिला पंचायत परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह सहित अन्य जिला पंचायत सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं सहभागिता की अपील की।