राजनांदगांव, 18 अगस्त 2025/sns/- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों, जल संरक्षण एवं संवर्धन तथा नवाचार कार्यक्रमों में महती भूमिका निभाने एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के एपीओ श्री सोमनाथ साहू एवं श्री फैज मेमन, पीपीआईए फेलो श्री अमित परिहार, सहायक ग्रेड-तीन सुश्री पुष्पा ध्रुवंशी एवं ग्राम पंचायत बरगा के सरपंच को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।