धमतरी, 18 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर आगामी गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से मनाने के उद्देश्य से नगर में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी एवं एसडीएम श्री पीयूष तिवारी ने की। बैठक में तहसीलदार श्री सूरज बंछोर, गणेश पंडाल समितियों के पदाधिकारी एवं डीजे साउंड संचालक उपस्थित रहे।
कानून-व्यवस्था, ध्वनि नियंत्रण और सुरक्षा के दिए निर्देश
अधिकारियों ने आयोजन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण, साउंड की समय सीमा, ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा इंतज़ाम और साफ-सफाई के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। डीजे संचालकों को निर्धारित ध्वनि स्तर व समय सीमा का पालन करने तथा पंडाल समितियों को भीड़-भाड़, आगजनी और बिजली सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने चेतावनी दी कि नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सभी से सहयोग की अपील की।