बलौदाबाजार, 8 जुलाई 2025/sns/- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण 8 जुलाई 2025 को जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, बलौदाबाजार (डीपीआरसी) में प्रारम्भ हुआ। 3 दिवसीय आवासीय आधारभूत, अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज अधिनियम की जानकारी दी जाएगी।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल ने पंचायतीराज संरचना के आधारभूत जानकारी प्रदान की। उन्होंने तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के दिशा में सार्थक कदम बताया । उन्होंने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था के सशक्तिकरण में जिला पंचायत सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है।उन्होंने पंचायतीराज व्यवस्था एवं ग्रामीण विकास के सशक्तिकरण में सहभागिता हेतु अपील की ।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 73 वां संविधान संशोधन, जिला पंचायत सदस्यों के कर्तव्य एवं अधिकार तथा कामकाज एवं संचालन प्रक्रिया सहित सभी विभागीय योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।