अम्बिकापुर, 16 अगस्त 2025/sns/- भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार, जिले के समस्त विद्यालयों में “विभाजन विभीषिका दिवस“ मनाया गया। यह दिवस 1947 में हुए भारत के विभाजन के दौरान हुई अभूतपूर्व मानवीय त्रासदी की स्मृति में मनाया जाता है, जिसमें लाखों लोगों का विस्थापन, असंख्य जानों की क्षति और आर्थिक व सांस्कृतिक उथल-पुथल हुई थी।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार झा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य उन लोगों के साहस और धैर्य का सम्मान करना था, जिन्होंने विभाजन की पीड़ा को सहा, साथ ही एकता, शांति और सद्भाव के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को मजबूत करना था।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में भाषण, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, कविता पाठ, पुस्तक वाचन, डाक्यूमेंट्री प्रदर्शन, कहानी सुनाना और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता देते हुए विभाजन के इतिहास को याद किया और उससे जुड़े मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
