छत्तीसगढ़

स्वच्छता संगम 2025 में सुकमा नगर पालिका परिषद को मिला “विशेष श्रेणी पुरस्कार”

सुकमा, 16 अगस्त 2025/sns/- स्वच्छ भारत अभियान की भावना को साकार करते हुए, नगर पालिका परिषद सुकमा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बस्तर संभाग स्तर पर अद्वितीय प्रदर्शन कर एक नया इतिहास रच दिया है। शिकायत निवारण की त्वरित व्यवस्था, घर-घर डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण, स्रोत पर कचरे का पृथक्करण, अपशिष्ट के वैज्ञानिक प्रसंस्करण, शहर की सौंदर्यपूर्ण स्वच्छता तथा नागरिकों से मिली उत्कृष्ट प्रतिक्रिया जैसे प्रमुख घटकों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, सुकमा को “विशेष श्रेणी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
यह उपलब्धि केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि सुकमा की प्रतिबद्धता, टीम भावना और नागरिक सहभागिता का जीवंत प्रमाण है। सुकमा का यह प्रदर्शन न केवल बस्तर संभाग, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।
सम्मान का ऐतिहासिक क्षण
स्वच्छता संगम 2025 के भव्य आयोजन में, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव ने सुकमा नगर पालिका परिषद की सराहना करते हुए यह प्रतिष्ठित प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर परिषद की ओर से मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) श्री पी.आर. कोर्राम, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती भुवनेश्वरी यादव और स्वच्छता दीदियों ने मंच पर पहुंचकर सम्मान ग्रहण किया। यह क्षण पूरे सुकमा के लिए गर्व और खुशी का प्रतीक बन गया।
प्रशंसा और शुभकामनाएं
जिला कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने स्वच्छता की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर नगर पालिका परिषद की स्वच्छता दीदियों, सफाई कर्मियों और संपूर्ण टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार टीम के अथक परिश्रम, पारदर्शी कार्यप्रणाली और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में सुकमा जिला स्वच्छता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा और राज्य तथा देश में अपनी अलग पहचान बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *