छत्तीसगढ़

किसानों को एग्रिस्टेक किसान पंजीयन करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो कलेक्टर डॉ कन्नौजे

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एसडीएम, उप संचालक कृषि, एएसडीओ, सहायक कृषि विस्तार अधिकारी,कृषि सहकारी समिति के प्रबंधकों का बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा किया, जिसमें कलेक्टर ने जिले के एग्रिस्टेक पोर्टल में किसान पंजीयन कराने में शेष 10 हजार किसान का समितिवार, सहायक कृषि विस्तार अधिकारी के क्षेत्रवार समीक्षा कर उन्हें 10 दिवस के भीतर पंजीयन कराने के निर्देश दिए। साथ ही जो किसान या हितग्राही जो गांव में निवासरत नहीं है, उनको फोन के माध्यम से जिस मोबाइल नंबर में उनका आधार लिंक है। ओटीपी के माध्यम से पंजीयन कराने के निर्देश दिए ताकि कोई भी किसान आगामी सीजन में धान बिक्री करने में वंचित न हो। साथ ही समिति प्रबंधकों से फील्ड में पंजीयन करने में क्या समस्या आ रही का फीडबैक लेकर उन्हें हल कराने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। इसी प्रकार धान के बदले अन्य फसल का उत्पादन करने के लिए बड़े किसानों को प्रोत्साहित करने और जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु कलेक्टर ने सभी कृषि विस्तार अधिकारी और एएसडीओ को निर्देश दिए।

15 अगस्त से 30 सितंबर तक डिजिटल फसल सर्वेक्षण

फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण 15 अगस्त से 30 सितंबर तक किया  जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे पटवारी, कोटवार और सर्वेयर के माध्यम से खेतों में जाकर पूरी गम्भीरता से फसल सर्वेक्षण कार्य करने के निर्देश दिए ताकि वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा सके।

अधिक दाम पर खाद बीज बेचने वाले प्राइवेट दुकानों पर होगा कार्यवाही

कलेक्टर डॉ संजय ने जिले में खाद बीज की मांग, भंडारण वितरण का विस्तृत समीक्षा किया, जहां सोसाइटी में यूरिया की कमी है, वहां सोसायटी द्वारा मांग किए जाने पर 03-04 रैक मिलने पर भेजने की बात कही। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सभी एसडीएम और कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राइवेट दुकानों पर छापामार कर उनके स्टॉक पॉस मशीन में एंट्री, उसकी गुणवत्ता परीक्षण कर यह भी देखे कि प्राइवेट दुकानदार अधिक दाम पर खाद बीज न बेचे अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने
सभी कृषि के अधिकारियों को फील्ड में दौरा कर किसानों से निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एसडीएम वर्षा बंसल और अनिकेत साहू, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *