सुकमा, 14 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के सशक्त निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एसडीएम सुकमा श्री सूरज कश्यप तथा तहसीलदार सुकमा की सक्रिय उपस्थिति में कोटपा एक्ट के अंतर्गत निर्णायक कार्यवाही की गई। इस अभियान के दौरान गुटखा, तंबाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों के अवैध विक्रेताओं पर विधिसम्मत जुर्माना लगाया गया तथा उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी एवं गंभीर समझाइश दी गई कि भविष्य में किसी भी परिस्थिति में ऐसे हानिकारक नशीले पदार्थों का विक्रय न करें।
कार्यवाही केवल दंडात्मक ही नहीं रही, बल्कि सामाजिक चेतना जगाने का भी माध्यम बनी। मौके पर ही उपस्थित सभी व्यक्तियों को स्वयं नशामुक्त रहने, नशे से दूर रहने के संकल्प को जीवन में उतारने तथा समाज के हर वर्ग को इस बुराई से मुक्त करने की दिशा में सक्रिय योगदान देने की प्रेरणादायी शपथ दिलाई गई।
यह प्रयास केवल कानून के पालन का नहीं, बल्कि एक स्वस्थ, जागरूक और नशामुक्त समाज की ओर बढ़ाया गया सशक्त कदम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।