छत्तीसगढ़

जिले के आदिवासी बहुल गांवो में चलाया जाएगा आदि कर्मयोगी अभियान

बलौदाबाजार,14 अगस्त 2025/sns/- जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आदि कर्म योगी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत जिले के 46 आदिवासी बहुल गांव में आवश्यक सेवाओं एवं योजनाओं को संतृप्त करने एवं आदिवासी कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को बढ़ावा दिया जाएगा। कलेक्टर सोनी के निर्देश पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजदास मानिकपुरी ने गुरुवार क़ो संपर्क केंद्र से 46 ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,एफएलसीआरपी,सक्रिय महिलाओं से संवाद कर आदि कर्म योगी अभियान की चर्चा की गई।

बताया गया कि आदि कर्म योगी अभियान एक रिस्पांस गवर्नेंस प्रोग्राम है जिसमें चेंज लीडर्स के माध्यम से विकसित भारत निर्माण,फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, स्वयंसेवकों और पंचायती राज कार्यकर्ताओं को परिवर्तन के एजेंट एवं चैंपियन के रूप में सशक्त बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके तहत
स्थानीय नेतृत्व का निर्माण हेतु राज्य मास्टर प्रशिक्षकों, जिला मास्टर प्रशिक्षकों और ब्लॉक स्तर के प्रशिक्षकों का विकास,आदिवासी समुदायों को गरिमा, सहानुभूति और उद्देश्य के साथ सशक्त बनान,आदिवासी समुदायों में नेतृत्व क्षमता का निर्माण और जवाबदेही सुनिश्चित करना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *