बीजापुर, 14 अगस्त 2025/sns/ – समाज कल्याण विभाग संचालनालय रायपुर के निर्देश और कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ गरिमामय तरीके से मनाई गई। इस अवसर पर जिले के महाविद्यालयों, विद्यालयों, कार्यालयों और आरोग्य मंदिर परिसरों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बीजापुर में बच्चों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक रैली निकालकर आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। रैली की सफलता में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, रोड सेफ्टी बीजापुर, रेड क्रॉस और गायत्री परिवार के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान उप संचालक समाज कल्याण श्री कमलेश कुमार पटेल ने अभियान के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की। रोड सेफ्टी के श्री अवध सिन्हा ने नशे की हालत में वाहन न चलाने की चेतावनी दी, जबकि रेड क्रॉस के श्री नरवेद सिंह ने रक्तदान को महादान बताते हुए नशामुक्त जीवन का संदेश दिया। नशा मुक्ति केंद्र के परामर्शदाता श्री सतीश मिश्रा ने नशाग्रस्त व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में लाने पर जोर दिया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए बच्चों को जीवनभर नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।
