रायपुर । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बंगोली खरोरा में व्यवसाय – कोपा (SCVT) में पंचम एवं षष्ठम चरण की प्रवेश के लिए 13 से 16 अगस्त तक पंजीयन प्रारंभ । वहीं 17 अगस्त को पहली मेरिट सूची जारी होगी।
पंचम चरण की चयन सूची 18 अगस्त से 20 अगस्त तक जारी की जायेगी तथा 21 अगस्त से 23 अगस्त तक संस्थाओं द्वारा प्रवेश लिया जाएगा ।
षष्ठम चरण की चयन सूची 24 अगस्त से 27 अगस्त तक जारी की जाएगी तथा 28 अगस्त से 29 अगस्त तक संस्थाओं द्वारा प्रवेश लिया जाएगा ।
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ के अंतर्गत
शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीवीटी/एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदक स्वयं या च्वाइस सेंटर के माध्यम से संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाईट के ऑन लाईन एप्लिकेशन 2025 पर क्लिक कर आवेदन पंजीयन कर सकते हैं।

