सुकमा, 04 अगस्त 2025/sns/- जिले में शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु शिविरों का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकित स्थलों में पंजीयन किया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद सुकमा क्षेत्र अंतर्गत 01 से 07 अगस्त 2025 तक समस्त वार्डों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ हितग्राहियों से आवश्यक दस्तावेज लेकर उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि जिले में सभी पात्र हितग्राही स्वास्थ्य सेवाओं अंतर्गत संचालित योजना के शत प्रतिशत लाभ दिलाना है। इसके लिए हम घर-घर जाकर कार्ड बनाने की पहल कर रहे हैं। नागरिकों से अपील है कि वे निकटतम शिविर में पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं।
शिविरों में आयुष्मान मित्र, स्वास्थ्य विभाग एवं नगरीय निकाय की टीम मिलकर हितग्राहियों को योजना की जानकारी दे रही है एवं तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है।