छत्तीसगढ़

जाति प्रमाण पत्र बनाने 8 अगस्त तक संकुलों में लगेंगे विशेष शिविर

मोहला, 02 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन एवं एसडीएम मोहला के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने विकासखंड के संकुलों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इससे बच्चों के दस्तावेज स्कूलों में बन पाएंगे साथ ही पालकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल एवं सुलभ बनाने राजस्व तथा शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड मोहला में आगामी 8 अगस्त तक विभिन्न संकुल केंद्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा। जिसमें बच्चों के जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिसके तहत 2 अगस्त को दनगढ़, कुम्हली, केंवटटोला, डूमरटोला, दुगाटोला शेरपार में शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 4 अगस्त को कंदाड़ी, कूल्हारदोह, देवरसुर, पेंदाकोड़ो, मडिय़ानवाड़वी, मोहभट्टा, मोहला-1, मोहला-2। 5 अगस्त को उरवही, भोजटोला, मांडवीटोला, मडिंगपीडीग भुर्सा, 6 अगस्त को करमरी, छुरियाडोंगरी, मटेवा, वासडी, सोमाटोला, 7 अगस्त को कोरमाटोला, पाटनखास, रानाटोला, रेंगाकठेरा एवं 8 अगस्त को मार्री, मोतीपुर, रामगढ़ में विशेष शिविर आयोजन किया जाएगा।
इन शिविरों में संबंधित पटवारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे पटवारी प्रतिवेदन, वंशावली एवं वंश वृक्ष तैयार किए जाएंगे। प्रधान पाठकों की मदद से आवेदन तैयार कर प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा, ताकि पालकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पालकों की सुविधा के लिए शिविर स्थानीय विद्यालयों में ही आयोजित किए जा रहे हैं। विभाग ने सभी पालकों से अपील की है कि वे इन शिविरों में का लाभ उठाएं एवं आवश्यक दस्तावेज समय पर तैयार कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *