छत्तीसगढ़

सरगुजा वनमण्डल में विचरण कर रहे हाथियों से बचाव एवं निगरानी हेतु जिले में 07 दल गठित


अम्बिकापुर, 02 अगस्त 2025/sns/- जशपुर वनमण्डल की ओर से आकर वर्तमान में सरगुजा वनमण्डल में विचरण कर रहे एक मादा हाथी एवं एक नर (बच्चा) हाथियों को  आबादी क्षेत्र से वनक्षेत्र की ओर सुरक्षित निकालने तथा वनक्षेत्र से लगे कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थनों पर ले जाने एवं वनक्षेत्र से लगे 10 कि.मी. के परिधी में आने वाले ग्रामों के ग्रामीणों को हाथियों से सावधान रहने तथा जागरूक करने हेतु दल गठित किए गए हैं। वर्तमान में सरगुजा वनमण्डल के सीतापुर परिक्षेत्र में हाथी द्वारा 31 जुलाई को 01 जनहानि की घटना की गई, यह हाथी वनमण्डल के वनक्षेत्र में विचरण कर रहा है। इसी प्रकार लुण्ड्रा परिक्षेत्र में 01 दंतैल हाथी द्वारा 03 लोगों का जनहानि किया जा चुका है। वनपरिक्षेत्र मैनपाट के अंतर्गत वर्तमान में 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। अपर कलेक्टर सरगुजा द्वारा हाथियों से बचाव एवं निगरानी के लिए 07 दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में संबंधित क्षेत्र के वनपाल, बीटगार्ड/वनरक्षक, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, संबंधित थाना क्षेत्र के 02 आरक्षक, संबंधित क्षेत्र के पंचायत सचिव, संबंधित क्षेत्र के समस्त कोटवार शामिल होंगे। यह बचाव दल परिक्षेत्र अम्बिकापुर, परिक्षेत्र लुण्ड्रा के बीट लमगांव पी-2618 एवं बीट लुण्ड्रा के पी-2686, परिक्षेत्र लखनपुर, परिक्षेत्र उदयपुर, परिक्षेत्र सीतापुर के बीट देवगढ़ के कक्ष क्रमांक पी 2367 एवं पी 2368 तथा परिक्षेत्र मैनपाट के बीट नर्मदापुर के पी 2354 हेतु गठित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *