अम्बिकापुर, 02 अगस्त 2025/sns/- राज्य शासन के गृह-सी विभाग, मंत्रालय, के निर्देशानुसार अगस्त माह 2025 की विभागीय परीक्षा का आयोजन दिनांक 04 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। परीक्षा केंद्र शासकीय बहुउद्देशीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, अम्बिकापुर के कक्ष क्रमांक-04 में निर्धारित किया गया है।
इस संबंध में सरगुजा संभाग कार्यालय, अम्बिकापुर द्वारा जानकारी दी गई है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अधिकारियों को नियत तिथि एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है। यह परीक्षा उनकी विभागीय पदोन्नति एवं सेवा प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है।
विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया है कि वे समय पर परीक्षा में भाग लें तथा सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं। परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है।