मुंगेली, 29 जुलाई 2025/sns/- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र के संचालन हेतु एकमुश्त संविदा मासिक वेतन पर स्वीकृत पदों की पूर्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिला मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं मल्टी टॉस्क स्टॉफ पदों के लिए पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के समस्त दस्तावेजों का सत्यापन 30 जुलाई को प्रातः 10 से 11 बजे, कौशल परीक्षा प्रातः 11 से 01 बजे एवं साक्षात्कार दोपहर 02 बजे जिला लाइवलीहुड कॉलेज, जमकोर परिसर में आयोजित होगा। सूची सहित अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट https://mungeli.gov.in/ तथा कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।