मुंगेली, 26 जुलाई 2025/sns/- बिखरते पारिवारिक ढांचे, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा और सामाजिक समरसता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुंगेली द्वारा एक अभिनव पहल की जा रही है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के नेतृत्व में “सामन्जस्य कार्यक्रम” की शुरुआत की जा रही है, जिसका उद्देश्य छोटे-छोटे टूटे परिवारों को फिर से जोड़ना और बच्चों को सुरक्षित पारिवारिक माहौल प्रदान करना है।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ 26 जुलाई को दोपहर 11 बजे से जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि यह पहल महिलाओं और बच्चों की भावनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से न केवल बिखरे परिवारों को मिलाप का अवसर मिलेगा, बल्कि एक सौहार्दपूर्ण समाज निर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।