छत्तीसगढ़

आबकारी आरक्षक परीक्षा की बैठक संपन्न

सुकमा, 25 जुलाई 2025/sns/- सुकमा जिले में आयोजित होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी को लेकर अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र ठाकुर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को परीक्षा के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
अभ्यर्थियों के लिए निर्देश
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा  ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं सत्यापन कार्य किया जा सके। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना अनिवार्य है। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनना सुनिश्चित करें। परीक्षा से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। जैसे परीक्षा प्रातः
11.00 बजे से प्रारंभ हो रही है तो मुख्य द्वार प्रातः 10.30 बजे बंद कर दिया जाएगा।
केंद्राध्यक्ष के लिए निर्देश
व्यापमं द्वारा प्राप्त नए निर्देशों के परिपेक्ष्य में केन्द्राध्यक्ष के द्वारा
परीक्षा के एक दिन पूर्व महिला अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग हेतु
अस्थायी कक्ष बनाया जाए।
परीक्षा प्रारंभ होने के 3 घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र खोलना सुनिश्चित करें। मुख्य द्वार हेतु अतिरिक्त दो वीक्षक की नाम सहित ड्यूटी लगाया जाए। परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घण्टे पहले से एक वीक्षक की ड्यूटी परीक्षा कक्ष में सुनिश्चित करें। फ्रिस्किंग के पश्चात अभ्यर्थी सीधे अपने निर्धारित परीक्षा कक्ष में पहुंचे यह सुनिश्चित करना है। धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा तभी उन्हें प्रवेश की अनुमति होगी।
परीक्षा की सभी तैयारी पूर्ण
 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 27 जुलाई 2025 को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा जिले में परीक्षा की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा प्रातः 11 से 1ः15 बजे तक आयोजित होगी जिसके लिए जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में कम से कम 2 घंटा पूर्व पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा हाल में परीक्षा से आधा घंटा पूर्व 10ः30 बजे से परीक्षा हाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में सुकमा जिले में कुल 1809 परीक्षार्थी शमिल होंगें। सभी परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय सुकमा में स्थित हैं। परीक्षा के सफलता पूर्वक संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि प्रधान को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में पारदर्शिता और निगरानी सुनिश्चित करने हेतु उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *