बलौदाबाजार,26 जून 2025/sns/- जिले में चालू मानसून के दौरान 1 जून से 26 जून 2025 तक 122.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में सर्वाधिक वर्षा तहसील सुहेला में 210.6 एवं सबसे कम वर्षा सोनाखान तहसील में 75 मिलीमीटर हुई है।
भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार
तहसील लवन में 112.2, सिमगा में 134, भाटापारा में 136, कसडोल में 85.1, पलारी में 112.7, टुंण्डरा में 120 एवं बलौदाबाजार में 115.1 मिलीमीटऱ वर्षा दर्ज की गई है। इस तरह कुल 1100.9 मिमी अभी तक दर्ज की गई है जिसकी औसत वर्षा 122.3 मिमी है। 26 जून 2025 को 474.1मिलीमीटर दर्ज की गई है जिसकी औसत वर्षा 52.7 मि.मी.है। जिले के तहसीलवार में टुण्डरा 11.5, कसडोल13.3, सिमगा 40, सोनाखान 25, लवन 28,सुहेला 152.5, बलौदाबाजार 75, पलारी 56.8 एवं भाटापारा में 72 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।