राजनांदगांव, 24 जुलाई 2025/sns/- जिले में संचालित छात्रावास एवं आश्रम के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण जहां पर चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र स्थापित नहीं है अथवा शासकीय चिकित्सक पदस्थ नहीं है, वहां निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक से अनुबंध के आधार पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक से एक या एक से अधिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं का मानदेय के आधार पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। इच्छुक निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक 31 जुलाई 2025 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव में आवश्यक जानकारी एवं आवश्यक अभिलेख सहित सादे कागज पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
आवेदन करने वाले निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक के पास एमबीबीएस अथवा बीएएमएस की डिग्री मान्यता प्राप्त संस्था से तथा विधिवत जीवित पंजीयन अवश्य होना चाहिए। अनुबंधित निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक को 50 सीटर छात्रावास व आश्रम के विद्यार्थियों की चिकित्सीय परीक्षण के लिए 750 रूपए प्रति भ्रमण एवं 100 सीटर छात्रावास व आश्रम के विद्यार्थियों की चिकित्सीय परीक्षण के लिए 1200 रूपए प्रति भ्रमण मानदेय दिया जाएगा। चिकित्सक माह में कम से कम दो बार (पाक्षिक) छात्रावास व आश्रम के छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। बालिकाओं के लिए महिला चिकित्सक को प्राथमिकता दी जाएगी। अनुबंध हेतु जिला स्तरीय चिकित्सक चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।