छत्तीसगढ़

डायरिया रोकथाम हेतु चेरपल्ली में जागरूकता अभियान ग्रामीणों को दी गई शुद्ध पेयजल व स्वच्छता की जानकारी


बीजापुर, 24 जुलाई 2025/sns/- जिले के विकासखंड भोपालपटनम अंतर्गत ग्राम पंचायत चेरपल्ली में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा डायरिया रोकथाम को लेकर विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर. नेताम के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला की केमिस्ट सुश्री सपना मण्डल एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री सुनील चिड़ियम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों को जल जनित रोगों से बचाव के उपाय बताए।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। टीम द्वारा बताया गया कि डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल का उपयोग अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान मौके पर ही विभिन्न जल स्रोतों से जल के नमूने एकत्र कर उनकी गुणवत्ता की जांच की गई और ग्रामीणों को जल परीक्षण की प्रक्रिया भी समझाई गई।
विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को सलाह दी कि किसी भी खुले जल स्रोत से पानी लेने से पूर्व उसकी गुणवत्ता की जांच अवश्य करें। साथ ही जल संरक्षण, पानी के विवेकपूर्ण उपयोग, क्लोरिनेशन की प्रक्रिया और साफ-सफाई से जुड़ी आदतों जैसे खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षित पेयजल को लेकर जागरूकता फैलाना था, जिससे डायरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम की जा सके। अभियान को ग्रामीणों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और उन्होंने टीम के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *