छत्तीसगढ़

25 जुलाई को कबीरधाम में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत होगा जिलेभर में एक साथ पौधरोपण

कवर्धा, 22 जुलाई 2025/sns/- केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी पर्यावरणीय पहल “एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान के अंतर्गत 25 जुलाई 2025 को दोपहर 12.30 बजे कबीरधाम जिले में एक साथ पौधरोपण किया जाएगा। इस विशेष अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने और अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में न्यूनतम एक-एक हजार पौधों का रोपण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिले के सभी स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों, छात्रावासों, आश्रमों और आंगनबाड़ी केंद्रों के आसपास उपलब्ध खाली भूखंडों में भी पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में हर वर्ग की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक चेतना का विस्तार भी हो। पौधों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रखे।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना और मनरेगा के तहत निर्मित पक्की एवं कच्ची सड़कों के दोनों किनारों पर भी बड़े पैमाने पर पौधारोपण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पौधों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए पंचायत स्तर पर जिम्मेदारियां तय की जाएंगी और स्थानीय निगरानी समिति गठित की जाएगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने विशेष रूप से जिले के आदिवासी एवं विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) बहुल गांवों में आंवला के उन्नत किस्म के पौधों के रोपण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आंवला का पौधारोपण न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से उपयोगी है, बल्कि यह आदिवासी समाज के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का माध्यम भी बन सकता है। कलेक्टर ने वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग को पौधों की आपूर्ति और रोपण स्थलों की तैयारी को लेकर समन्वित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पौधारोपण केवल प्रतीकात्मक न रह जाए, बल्कि इसके लिए छायादार और फलदार पौधों के क्लस्टर बनाकर व्यवस्थित रोपण किया जाए। सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ संस्थानों में रोपण की जिम्मेदारी निभाएं और इसकी सतत निगरानी करें।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने “एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान के साथ-साथ जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने महतारी सदन, मिनी स्टेडियम, प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों, और विभिन्न सड़क परियोजनाओं की समयबद्ध प्रगति पर जोर देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कवर्धा शहर में ठकुरदेव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण, नाली निर्माण और विद्युत पोल शिफ्टिंग के कार्यों की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि नाली निर्माण से पूर्व विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाए ताकि कार्य बाधित न हो। इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए इनकी नियमित मॉनिटरिंग और शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनय पोयम, डॉ. मोनिक कौड़ों, श्री नरेन्द्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *