अम्बिकापुर, 21 जुलाई 2025/sns/- लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के प्रभात उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुण्ड्रा एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय करेसर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लूण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज शामिल हुए, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार वर्मा एवं विद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा विधायक महोदय का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मन मोह लिया।
विधायक श्री मिंज ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक कर मिठाई खिलाई तथा पाठ्यपुस्तकें, गणवेश व शिक्षण सामग्री वितरित की। साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान रघुनाथपुर विद्यालय के प्राचार्य श्री अनूप देव वेग ने विद्यालय में सौर लाइट, साइकिल स्टैंड, सांस्कृतिक मंच एवं जल व्यवस्था हेतु सोलर प्लेट की मांग रखी, वहीं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुण्ड्रा की प्राचार्या सुश्री ए.के. किंडो ने स्टाफ कक्ष, छात्राओं के लिए कॉमन रूम, आईटी विषय के शिक्षक तथा अतिरिक्त शौचालय की मांग प्रस्तुत की।
विधायक महोदय ने सभी मांगों को सहर्ष स्वीकार करते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कक्षा 12वीं की छात्रा कु. प्रीति गुप्ता को विकासखंड स्तर पर 93.5% अंक प्राप्त करने पर 25,000 रू. का नगद पुरस्कार विधायक श्री मिंज द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पावले, उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन जायसवाल, सतीश जायसवाल व श्री संजय गुप्ता, श्री वैभव सिंह देव एवं श्री महेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री जयंत मिंज, श्री उमाशंकर उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य, स्थानीय जनसमुदाय, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं उपस्थित रहे।