छत्तीसगढ़

विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षित युवाओं के मध्य जिला स्तरीय कौशल तिहार प्रतियोगिता 23 जुलाई को

मुंगेली, 21 जुलाई 2025/sns/- युवाओं को तकनीकी कौशल के प्रदर्शन का अवसर प्रदान कर उनमें आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करने, इंडिया स्कील 2025 एवं वर्ल्ड स्कील 2026 के लिए संभावित प्रतिभाओं की पहचान व चयन करने के लिए जिला स्तरीय कौशल तिहार प्रतियोगिता 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे से जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज जमकोर में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिले में पिछले तीन वर्षों में प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवा जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, ऑटोमोटिव सर्विस टेक्नीशियन, टैक्सी ड्राइवर, एरियल फाइबर लाइनमैन इत्यादि ट्रेडों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतिभागी इच्छुक युवा जिला परियोजना कार्यालय, जमकोर, मुंगेली में स्वयं उपस्थित होकर या फिर https://cssda.cg.nic.in/global/KaushalTiharEntryForm.asp के माध्यम से 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *