धमतरी, 18 जुलाई 2025/sns/- कौशल विकास विभाग द्वारा राज्य में “कौशल तिहार-2025“ का आयोजन कौशल प्रतियोगिता के माध्यम से कौशल प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवाओं को प्रोत्साहित करने तथा उनके कौशल के प्रदर्शन पर केंद्रित है। कौशल उत्सव का उद्देश्य युवाओं में कौशल के प्रति जागरूकता लाना और विजेताओं को इंडिया स्किल्स 2025 के क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगताओं के लिए तैयार करना है, जो संभवतः वर्ल्ड स्किल्स 2026 में देश का प्रतिनिधत्व करेंगे।सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर 21 से 23 जुलाई 2025 एवं राज्य स्तर पर 28 से 30 जुलाई 2025 तक किया जायेगा। जिसमें विश्व कौशल प्रतियोगिता, शंघाई 2026 के लिए निर्धारित स्किल्स सेट एवं जॉब रोज के आधार पर राज्य में कौशल प्रतियोगिता के अनुसार 10 ट्रेड व उसके अंतर्गत कोर्स आटोमोटिव टेक्नालॉजी लाईट मोटर व्हीकल ड्राईवर लेवल तीन, ब्रिकलेयिंग-असिस्टेंट मेशन, मेशन जनरल, इलेक्ट्रीकल इंस्टालेशन-असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, हेल्थ एंड सोशल केयर होम हेल्थ एड, प्लंबिंग एंड हीटिंग-जल वितरण संचालक, रेनेवेबल एनर्जी-सोलर पैनल इंस्टालेशन टेक्निशियन, ग्राफिक्स डिजाईन टेक्नालॉजी, टेक्सटॉप पब्लिशिंग डीटीपी, ग्राफिक डिजाईनर, फील्ड टेक्निशियन- इलेक्ट्रानिक्स-एफटीसीपी, मोबाईल फोन टेक्निशियन इलेक्ट्रानिक्स मोबाईल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन और रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशनर ट्रेडवार युवाओं का कौशल प्रतियोगिता आयोजन किया जाना है।प्रत्येक ट्रेड में दो श्रेणियां होगी, जिसमें 22 वर्ष से कम आयु वर्ग व 22 से अधिक एवं 45 वर्ष से कम आयु वर्ग से कम आयु वर्ग के जो वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एमएमकेवीवाय एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पीएमकेवीवाय में प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवा भाग ले सकते हैं। प्रत्येक ट्रेड के दोनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय में चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदाय किया जावेगा तथा जिले के चयनित प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगित में राजधानी रायपुर में शामिल हो सकेंगे।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी सीएसएसडीए की वेबसाईट https:// cssda.cg.nic.in/Global/KaushalTiharEntryForm.aspx पर ऑनलाइन पंजीयन स्वयं अथवा जिले के पंजीकृत वीटीपी संस्थाओं के माध्यम से दिनांक 20 जुलाई 2025 तक पंजीयन कर सकते है। उक्त सबंध में अधिक जानकारी हेतु 99933-50362, 97701-90208 पर संपर्क कर सकते है।