राजनांदगांव, 17 जुलाई 2025/sns/- प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) अंतर्गत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग हालर मिल, फलोर मिल, जैम, जैली, मुर्रा, बड़ी, पापड़, आचार, बेकरी आईटम, डेयरी, मसाला, आटा चक्की, मिक्सर, चिप्स, टोमैटो सॉस, रेडी टू ईट एवं अन्य खाद्य उत्पाद स्थापित करने के लिए इच्छुक उद्यमियों से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजनांदगांव में आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है। योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए जनपद स्तर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर स्थल पर ही प्रकरण तैयार किए जाएंगे।। जिसके तहत नगर पंचायत डोंगरगांव के सभाकक्ष में 18 जुलाई को, जनपद कार्यालय छुरिया के सभाकक्ष में 23 जुलाई को तथा जनपद कार्यालय डोंगरगढ़ के सभाकक्ष में 25 जुलाई को जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।