जगदलपुर, 16 जुलाई 2025/sns/- कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने हेतु संभागीय अधिकारी सकारात्मक प्रयास करें और नियमित तौर पर क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन स्थिति का मॉनिटरिंग करने सहित मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें बेहतर सेवाएं देने प्रोत्साहित करें। कमिश्नर बुधवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने इस हेतु सुकमा, बीजापुर एवं नारायणपुर जिले को वरीयता देने कहा। कमिश्नर ने बस्तर अंचल की जनता को चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के लिए जिलों में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सहित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदाय हेतु आकलन शिविर के साथ ही कृत्रिम अंग प्रदाय शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए एसओपी के अनुसार ऑपरेशन थियेटर की उपलब्धता के अनुरूप जिलों में मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जाए।उन्होंने इस दिशा में कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही प्राथमिकता से कार्यान्वयन सुनिश्चित किए जाने कहा। वहीं हर महीने के तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में साफ-सफाई किए जाने अधिकारियों-कर्मचारियों को सहभागिता निभाने प्रोत्साहित किया।
कमिश्नर ने बैठक के दौरान स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक प्रदाय, गणवेश वितरण सहित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक में मध्यान्ह भोजन एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषण आहार सुलभता के लिए पंचायत पदाधिकारियों, शिक्षकों और सुपरवाइजर शामिल रहकर चर्चा करने सहित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र प्रदाय के लिए समन्वित पहल किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायतों एवं गांव के प्रमुख लोगों व मैदानी अमले के सहयोग से न्यौता भोज का आयोजन किए जाने कहा। कमिश्नर ने आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु कलस्टर में शिविर आयोजित करने कहा और छूटे हुए व्यक्तियों को लक्ष्य निर्धारित कर पंजीयन पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए। वहीं क्षय मरीजों को आवश्यक पोषण आहार प्रदाय के लिए ग्राम पंचायतों सहित संभागीय, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सहभागिता से निक्षय मित्र बनाने कहा।
कमिश्नर ने बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, मत्स्यपालन, जल जीवन मिशन, पशु चिकित्सा, नगरीय प्रशासन, खाद्य विभागों के योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा करने सहित नक्सल प्रभावित परिवारों एवं समर्पित नक्सलियों के पुनर्वास हेतु किये जा रहे विशेष प्रयास की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाने सम्बन्धी कार्यवाही सहित गौशाला एवं कांजी हाऊस संचालन की जानकारी ली और आवश्यकता के अनुसार आवारा मवेशियों को रखे जाने हेतु गौशाला एवं कांजी हाउस का विस्तार भी किये जाने कहा। उन्होंने नक्सली पीड़ित परिवारों के पुनर्वास हेतु शासन की नीति के तहत कार्यवाही कर प्रभावितों को सहायता प्रदान करने सहित शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये जाने संवेदनशीलता के साथ पहल करने के निर्देश दिए। बैठक में खरीफ सीजन हेतु खाद-बीज एवं फसल ऋण की उपलब्धता, वनाधिकार मान्यता पत्रों के फौती-नामांतरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग, सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण प्रगति इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री बीएस सिदार, आरती वासनिक एवं गीता रायस्त सहित लोक निर्माण, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, नगरीय प्रशासन इत्यादि विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी तथा नोडल अधिकारी मौजूद रहे।