सुकमा, 15 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री ध्रुव ने सभी विभागीय अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही फाइल का आदान-प्रदान करें तथा कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करें, जिससे समय पर शासकीय कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी नवीन अपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन में शासन के निर्देशानुसार शासकीय कर्मचारियों के ऑनलाइन गवाही प्रक्रिया को व्यवहार में लाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने पीएमओ शिकायत पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन, विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, लोक सेवा गांरटी से प्राप्त आवेदन की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने बारिश को ध्यान में रखते हुए, जल भराव की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने जल भराव की स्थिति वाले स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को उचित एवं स्थायी प्रबंध सुनिश्चित करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने मलेरिया एवं डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के लिए नालियों में फॉगिंग व एंटी लार्वा दवाईयों का छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने राष्ट्रीय राजमार्ग से आवारा पशुओं को हटाने के लिए नगरीय निकायों और पंचायतों में पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। स्कूल बसों में बच्चों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बिना हेलमेट के वाहन चलाने और नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि नक्सल पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को रोजगारमूलक गतिविधियों से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करें। आत्मसमर्पित माओवादियों और नक्सल पीड़ित परिवारों को शत-प्रतिशत शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सभी स्कूलों में छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक और गणवेश वितरित करना सुनिश्चित करें। शाला त्यागी बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़ने के लिए लगातार पालकों का बैठक लेकर उन्हें जागरूक करें और बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र ठाकुर, एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।