राजनांदगांव, 15 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिले में शिक्षा के स्तर को उन्नत करने के उद्देश्य से विनोबा ऐप ओपन लिंक्स फाउंडेशन द्वारा संचालित शिक्षक सहायक कार्यक्रम के तहत डोंगरगांव विकासखंड के एसएजीएस में प्रशिक्षण एवं फालो-अप बैठक का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को विनोबा एप के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में समझाया गया। विनोबा ऐप के माध्यम से जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और शिक्षकों को नवीनतम शैक्षणिक तकनीकों से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विनोबा के परियोजना समन्वयक श्री नरेंद्र साहू ने सभी प्रक्रियाओं का लाइव डेमो देकर शिक्षकों को आसानी से समझाया। पीपीआईए फेलो श्री अमित परिहार और श्री जॉली ने विनोबा ऐप के विशेषताओं के बारे में बताया। प्रशिक्षण में विनोबा ऐप के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी गई। जुलाई महीने से शुरू होने वाले शैक्षणिक कार्यक्रमों, जिनमें एफएलएन कक्षा 1-5, एफएलएन प्लस प्लस कक्षा 6-8 एवं मासिक परीक्षा कक्षा 9-12 के बार में बताया गया। साथ ही दैनिक उपस्थिति रिपोर्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर मंथली पोस्ट ऑन विनोबा के ब्लॉक और क्लस्टर स्तर के विजेता शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पोस्ट ऑफ मंथ अंतर्गत ब्लॉक प्लस क्लस्टर डोंगरगांव एवं छुरिया, ब्लाक पोस्ट ऑफ मंथ शिक्षक के लिए शासकीय माध्यमिक विद्यालय किसान करमतरा के शिक्षक श्री सुरेश कुमार, कलस्टर पोस्ट ऑफ मंथक शिक्षक के लिए शासकीय माध्यमिक विद्यालया चांदो छुरिया के शिक्षक डॉ. भगवानी निषाद एवं जीपीएस करमतरा डोंगरगांव के शिक्षक सुश्री नीतू बाला सोनवानी को सम्मानित किया गया। उन्हें अपने नवाचारों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर एपीसी श्री मनोज मरकाम, बीईओ डोंगरगांव, विकासखंड डोंगरगांव और छुरिया के सीएसी के शिक्षक उपस्थित थे।