अम्बिकापुर, 28 अगस्त 2025/sns/- मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर 29 अगस्त को हर वर्ष की तरह राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाएगा। इसी दिन वर्ष 2019 में माननीय प्रधानमंत्री जी ने फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया था। इसी तारतम्य में 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक सरगुजा जिले में विभिन्न खेल एवं फिटनेस संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों का शुभारंभ 29 अगस्त को प्रातः 11ः30 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड परिसर स्थित हॉकी मैदान, अम्बिकापुर से होगा। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी तथा फिट इंडिया शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही बालक एवं बालिकाओं के बीच हॉकी मैच भी खेला जाएगा।
30 अगस्त को प्रातः 10 बजे गांधी स्टेडियम, अंबिकापुर में फिट इंडिया शपथ के साथ-साथ फुटबॉल मैच एवं मनोरंजनात्मक खेलों का आयोजन किया जाएगा।
वहीं 31 अगस्त को प्रातः 7ः30 बजे संडे ऑन सायकल रैली का आयोजन किया जाएगा, जो घड़ी चौक से प्रारंभ होकर लगभग 5 किमी की दूरी तय कर गांधी स्टेडियम, अम्बिकापुर में संपन्न होगी।
जिला प्रशासन ने जिले के सभी युवाओं एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे इन आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वस्थ एवं फिट जीवनशैली को अपनाएं।