अम्बिकापुर, 14 जुलाई 2025/sns/- महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, अंबिकापुर (विशेष आदिवासी आई.टी.आई.), संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटलनगर (छत्तीसगढ़ शासन) के अंतर्गत संचालित, शैक्षणिक सत्र 2025दृ2026 हेतु पुनः ऑनलाइन प्रवेश आवेदन आमंत्रित कर रही है।
संस्थान की प्राचार्य ने जानकारी दी कि इच्छुक अभ्यर्थी 16 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in के माध्यम से की जा सकती है।
प्रवेश से संबंधित समस्त दिशा-निर्देश, नियम एवं कोर्स से जुड़ी जानकारी प्रवेश विवरणिका में उपलब्ध है, जिसे वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व विवरणिका का भली-भांति अध्ययन करें, जिससे किसी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।
संस्थान से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं प्रवेश प्रक्रिया की सूचना महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, अंबिकापुर के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।
यह पूरी प्रक्रिया संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटलनगर द्वारा पूर्णतः डिजिटल रखी गई है, ताकि पारदर्शिता एवं सुगमता सुनिश्चित की जा सके।