बीजापुर, 13 जुलाई 2025/sns/ – कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालित सभी योजनाओं का समीक्षा किया गया। इस दौरान महिला बाल विकास अधिकारी कांता मश्राम को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजनान्तर्गत चिन्हित सभी गर्भवती महिलाओं का नियमित रूप से जांच निर्धारित तिथि माह के 9 व 24 को सभी का शत् प्रतिशत ए.एन.सी. चेकअप किया जाना है। ऐसे सभी हाई रिस्क वाले गर्भवती माताओं का चिन्हांकन कर उनका विशेष ध्यान पोषण आहार व संस्थागत प्रसव के लिए किया जाना है। आंगनबाड़ी में दर्ज सभी बच्चों के ऑनलॉईन जन्म प्रमाण पत्र तैयार किया जाना है, इसके लिए आंगनबाड़ी स्तर पर दर्ज सभी बच्चों का दस्तावेज तैयार कर ग्राम पंचायत सचिव को देने के लिए निर्देशित किया गया। पोषण ट्रेकर में सभी हितग्राहियों के आधार अपडेट करने के लिए चरणबद्ध शिविर लगाकर आधार बनाने व अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया। आंगनबाड़ी स्तर में व्यवहार परिवर्तन व ई.सी.सी. गतिविधि पर फोकस बढ़ाने, कुपोषण से निजात दिलाने, महतारी वंदन योजनान्तर्गत छूटे हुए हितग्राहियों का पंजीयन फॉर्म एवं ऐसे हितग्राही जिनका अकाउंट नही खुला हो उनका अकांउन्ट ओपनिंग करवाकर दस्तावेज तैयार रखने निर्देशित किया गया, भविष्य में जब भी शासन स्तर से योजना का पुनः पंजीयन प्रारंभ हो तो कार्यवाही की जा सके। नियद अंतर्गत हितग्राहियों को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित हेतु निर्देशित किया गया है, निर्माणधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के गुणवत्ता की निगरानी नियमित रूप से निगरानी एवं केन्द्र स्तर पर वृद्धि निगरानी चॉर्ट का बच्चों के अनुसार भरा होना चाहिए इसके सुपरवाईजर को निर्देशित किया गया। केन्द्र स्तर पर ही सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों को डाक्यूमेंन्टेशन पटवारी के माध्यम से कराकर जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना का सेक्टरवार समीक्षा किया गया।
सखी वन स्टॉप सेन्टर अंन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों एवं लंबित प्रकरणों पर चर्चा किया गया। मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत बाल संरक्षण तंत्र के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु किशोर न्याय बोर्ड में प्राप्त 35 प्रकरणों का समीक्षा/पुर्नविलोकन किया गया इस दौरान पाया गया कि जून माह में 10 प्रकरणों का निपटान किया गया है। बाल कल्याण समिति में जून माह में 13 प्रकरणों का निपटान किया गया वर्तमान में 65 प्रकरण लंबित होना पाया गया है। स्पॉन्सरशिप योजनान्तर्गत वर्तमान में 18 बच्चों का प्रकरण प्रक्रियाधीन होना पाया गया। जिले में बाल रोकथाम अंतर्गत 2025-26 हेतु 68 ग्राम पंचायतों को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु प्रारंभिक तैयारी की जानकारी पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया कि जिले समस्त प्राथमिक माध्यमिक हॉई स्कूल व हायर सेकेन्डरी में व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता किया जाना है, एवं ग्राम पंचायती स्तर पर चॉईल्ड हेल्पलॉईन 1098, महिला हेल्पलॉईन 181 का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।