छत्तीसगढ़

ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय का उपयोग अब आदत में शुमार

बलौदाबाजार, 8 जुलाई 2025/sns/- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत खुले में शौचमुक्त अभियान जे तहत घर घर शौचालय निर्माण एवं व्यवहार परिवर्तन से अब ग्रामीणों के द्वारा शौचालय का उपयोग आदत बन गया है। लोग स्वच्छता व स्वास्थ्य का महत्व समझने लगे है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिन्होने पूर्व में किसी भी मद से शौचालय निर्माण हेतु राशि स्वीकृत नहीं कराया है उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण हेतु राशि 12000 रुपये उनके खाते में डीबीटी किया जाता है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला मिशन समन्वयक मुरलीकांत यदु ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में शौचालय का निर्माण किया गया है जिसका सतत उपयोग ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो क़ो सामुदायिक जनभागीदारी के साथ जन आंदोलन के रूप में समस्त ग्रामीण जन अपना आंदोलन समझते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। ग्रामीण स्वच्छता क़ो लेकर समय समय पर स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छ सर्वेक्षण जैसे विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से शौचालय उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। गांव में सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण किया गया है जिसका गांव मे किसी प्रकार का कार्यक्रम होने पर उपयोग किया जा रहा है।स्वच्छाग्रही समूहों द्वारा बिना किसी सहयोग के ग्राम पंचायत के साथ मिलकर गांव की साफ सफाई, जल स्रोतों की सफाई, कचरा कलेक्शन,जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक संग्रहण कार्य में अपना सहयोग देते हुए अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों क़ो जोड़ने एवं लोगों के व्यवहार परिवर्तन हेतु कार्य किया जा रहा है जिसमें लोग स्वयं अपना योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *