मोहला, 8 जुलाई 2025/sns/- कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून 2025 से आज तक जिले में 431.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार तहसील अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 255.4 मिलीमीटर, तहसील मोहला के अंतर्गत 445.0 मिली मीटर, तहसील औंधी के अंतर्गत 496.0 मिलीमीटर, तहसील मानपुर के अंतर्गत 449.5 मिलीमीटर एवं खडगांव तहसील के अंतर्गत 510.0 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है । इस प्रकार से जिले की औसत वर्षा सभी तहसीलों में हुई वर्षा को मिलाकर 431.2 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है।