छत्तीसगढ़

अंतर राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 कबीरधाम जिले में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत भव्य वृक्षा रोपण सहकारिता से समृद्धि का संकल्प

कबीरधाम, 7 जुलाई 2025/sns/-
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर कबीरधाम जिले ने सहकारिता की शक्ति का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। जिले की समस्त 90 सेवा सहकारी समितियों, भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना, एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी कारखाना के संयुक्त तत्वावधान में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अभियान के तहत प्रत्येक समिति में पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार, औषधीय एवं छायादार वृक्षों को प्राथमिकता दी गई। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम को न केवल पर्यावरणीय संरक्षण का माध्यम माना गया, बल्कि इसे मातृ वंदन और भावनात्मक जुड़ाव के रूप में भी विशेष महत्व दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों,किसानों, श्रमिकों ने  बढ़-चढ़कर भाग लिया। वृक्षारोपण के साथ-साथ सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य था न केवल हरियाली बढ़ाना, बल्कि सहकारिता की भावना के तहत सामूहिक विकास और आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाना।

जी एस शर्मा, उपायुक्त सहकारिता जिला कबीरधाम ने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन की पहल नहीं, बल्कि वर्षभर चलने वाली गतिविधियों की एक कड़ी है, जिसके तहत सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण और सहकारिता सशक्तिकरण को एक सूत्र में पिरोया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *