छत्तीसगढ़

सहकारिता दिवस के तहत सहकारी उत्पादों का प्रदर्शनी एवं लाईव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बलौदाबाजार, 04 जुलाई 2025/sns/- भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय के निर्देश एवं कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के सहकारी समितियों में सहकारिता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सहकारिता विभाग द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा बलौदाबाजार में सहकारिता दिवस पर प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें इफको के द्वारा निर्मित उत्पादों, नैनों यूरिया, नैनों डीएपी, कन्सोटिया एनपीके, जर्जीक सल्फेट का प्रर्दशनी एवं उपयोग के बारे में किसानों को जानकारी दिया गया।

इफको डीजीएम राजेश गोले ने नैनों यूरिया एवं नैनों डीएपी से लाईचोपा एवं सूखा बोनी विधि से लाईव बीज का उपचार कर धान की खेतो में बुआई करने का लाईव प्रशिक्षण दिया । साथ ही रोपा उपचार विधि का प्रशिक्षण भी किसानों को दिया गया। किसानो नें प्रशिक्षण पाकर हर्ष व्यक्त किये एवं इस तकनीक का उपयोग कृषि कार्य में करने की इच्छा जाहिर की।

उप संचालक कृषि दीपक नायक द्वारा रासायनिक खादों का उपयोग पौधों पर किस प्रकार, किस-किस मात्रा में किया जाना है विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही एसएसपी, एनपीके, का उपयोग करने का आग्रह कृषकों से किया गया। फसल कटाई के बाद शेष अवशेषों को खेतों में जलाने से भूमि कठोर हो जाती है, जिससे उर्वरक क्षमता प्रभावित होती है जैसे-महत्वपूर्ण जानकारी कृषकों को दिया गया है। साथ ही अधिक से अधिक नैनो यूरिया एवं नैनों डीएपी का उपयोग ड्रोन के माध्यम से करवाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया गया। उप आयुक्त सहकारिता उमेश कुमार गुप्ता ने सहकारी समितियों के द्वारा सहकार से समृद्धि योजनांतर्गत किसानों के लिए किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों जैसे प्रधानमंत्री जनऔषधी केन्द्र, सामान्य सेवा केन्द्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, तथा आगामी दिनों में किसानों को बेहतर सुविधा देने के लिए परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने के बारे में जानकारी दिया।

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी जी.एन.साहू, कार्यक्रम नोडल अधिकारी देवेन्द्र कुमार नेताम, शाखा प्रबंधक आर.के.धवलकर एवं पैक्स समितियों के प्रबंधक के साथ बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *