बीजापुर, 03 जुलाई 2025/sns/ – राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के संविदा पद के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों का जाँच कर पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की प्रकाशन सूची के लिए सूचना पटल एवं वेबसाइट www.bijapur.gov.in पर देखा जा सकता है। पात्र/अपात्र की सूची पर यदि अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो दावा/आपत्ति 15 जुलाई 2025 को अपरान्ह 5ः00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक अथवा व्यक्तिगत रुप से कार्यालय में उपस्थित होकर अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जाएगा।