सुकमा, 02 जुलाई 2025/sns/- स्थायी कृषि को बढ़ावा देने और ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने के उद्देश्य से, एचडीएफसी बैंक ने अपनी परिवर्तन पहल के तहत आरोह फाउंडेशन के सहयोग से सुकमा जिले के 15 गांवों में मोटे अनाज (मिलेट्स) की खेती करने वाले 450 किसानों को मैनुअल स्प्रेयर वितरित किए।
यह छोटी लेकिन महत्वपूर्ण सहायता किसानों के खेती कार्य को सरल बनाएगी, उत्पादकता में वृद्धि करेगी और फसल की गुणवत्ता में सुधार लाएगी। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे और सीमांत किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।
