सुकमा, 02 जुलाई 2025/sns/- एचडीएफसी बैंक की परिवर्तन पहल के अंतर्गत, आरोह फाउंडेशन के सहयोग से सुकमा ज़िले के 50 ग्रामीण परिवारों को आयवर्धन हेतु बागवानी पौधों का वितरण किया गया।
इस पहल का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को फलदार पौधों की खेती के लिए प्रेरित करना है, जिससे न केवल उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो, बल्कि हरित और सतत् कृषि पद्धतियों को भी बढ़ावा मिले।
मुटोंडा गांव के धर्म नाग इस योजना के प्रमुख लाभार्थियों में से एक हैं। उन्हें पूर्व में 435 जी9 केले के पौधे प्रदान किए गए थे। उन्होंने निष्ठा और मेहनत से एक समृद्ध बागवानी तैयार की है और अपनी ओर से 30 चंदन के पौधे भी लगाए हैं। उनके प्रयास आज उनके परिवार को लाभ पहुँचा रहे हैं और क्षेत्र के अन्य किसानों को प्रेरणा दे रहे हैं।
ऐसी पहलों के माध्यम से कई परिवार आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं और एक बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।
