छत्तीसगढ़

वाहनों में हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने कैंप का आयोजन


कोरबा, 01 जुलाई 2025/sns/- सड़कों पर बिना हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) दौड़ रहे वाहनों के लिए एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी कोरबा ने बताया कि 30 जून से 02 जुलाई तक चोटिया में राजमन परिवहन सुविधा केन्द्र (मो.नं. 7879127874) डूमरकछार में शिवाली परिवहन सुविधा केंद्र (मो.नं. 9752324461) और उरगा चौक में मनोज सुविधा केन्द्र (मो.नं. 974665180 ) में नंबर प्लेट लगाने शिविर लगाया जा रहा है। इसी तरह 03 जुलाई से 05 जुलाई तक कोरबा में राजमन परिवहन सुविधा केन्द्र, पाली जनपद पंचायत में शिवाली परिवहन सुविधा केंद्र और टीपी नगर कोरबा में मनोज सुविधा केन्द्र में नंबर प्लेट लगाने शिविर लगाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *